पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (यूपी 100) पूरा जोर लगा रही है। जिससे पीड़ित व्यक्ति को कम से कम समय में पुलिस मदद मिल सके। इस मंसूबे को कामयाब करने के लिए एक एसएचओ ने अपने क्षेत्र में संचालित होने वाली पीआरवी (1844) पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को शनिवार शाम पांच बजे सैंडल सुईट्स होटल, सेक्टर 135, नोएडा में डिनर कराया।
यह पीआरवी सितंबर माह में जिले में रिस्पांस टाइम में नंबर एक रहने के साथ ही बृहस्पतिवार रात हुए एक सड़क हादसे में तत्काल मौके पर पहुंच ट्रक की केबिन में फंसे चालक को निकाल उसकी जान बचाई थी। एसएचओ एक्सप्रेस वे भुवनेश कुमार ने डिनर विद चैंपियन के तहत सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल सूरजकांत के प्रोत्साहन के लिए आयोजन किया।
एसएचओ ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में दो पीआरवी (1845 व 1844) संचालित होती है। दोनों ही पीआरवी ने रिस्पांस टाइम सबसे कम रखने को लेकर होड़ रहती है। इसका नतीजा है कि सितंबर माह में पीआरवी 1844 पूरे जिले में नंबर एक पर रही। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात सेक्टर 132 में एक्सप्रेस वे किनारे खड़े डंपर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक ट्रक चालक केबिन में फंसा गया था।