बाप सरपंच के कार्यकाल हुए विकास कार्यों की होगी जांच

बाप | स्थानीय ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच द्वारा करवाए गए विकास कार्याे की जांच होगी। सीईओ ने इसके लिए जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया है। फिलहाल विकास अधिकारी ने इससे संबंधित रिकॉर्ड को अपने में कब्जे में लेने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वर्तमान सरपंच पूनम पालीवाल द्वारा पंचायत क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत जिला स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई है। शुक्रवार को सीईओ के निर्देश पर शाम करीब पांच बजे विकास अधिकारी धनदान देथा पंचायत स्तर पर गठित टीम सहित ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच गए। विकास अधिकारी देथा ने बताया कि रिकॉर्ड की जांच करने के लिए उसे कब्जे में लिया जाएगा। इसमें विशेषकर इंटरलॉकिंग सड़क व टांका निर्माण कार्याें की फाइलों व आवश्यक लेखों की जांच होगी। जिला परिषद से गठित टीम भी उक्त रिकॉर्ड की जांच करेगी। शाम साढ़े 6 बजे समाचार लिखे जाने तक पंचायत समिति की टीम रिकॉर्ड को कब्जे में लेने के लिए सूचीबद्ध कर रही थी।