खेल डेस्क. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वर्गीय पिता को अपना सुपरहीरो बताया है। उनका कहना है, पिता के लिए सही फैसलों की वजह से ही मेरे करियर का रास्ता आसान हो गया। ये बात उन्होंने शनिवार को मुंबई में अपने जीवन पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज 'सुपर-वी' के लॉन्चिंग के मौके पर कही। जब विराट से उनके जीवन के सुपर हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे पिता जब तक इस दुनिया में रहे, मेरे लिए हमेशा वे ही सुपरहीरो रहे।'
समारोह के दौरान विराट ने कहा, 'बहुत से लोग आपको प्रेरित कर सकते हैं या प्रेरणा देते हैं, लेकिन जब कोई आपके सामने आदर्श प्रस्तुत करता है, तो इसका प्रभाव ही कुछ अलग होता है। जब मैं युवा था और क्रिकेट खेलता था, तब उन्होंने (मेरे पिता ने) मेरे सामने जो आदर्श रखे और मेरे करियर के संबंध में जो फैसले लिए, उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच सका। उनके व्यक्तित्व और निर्णयों की वजह से मेरा फोकस हमेशा यही रहा कि मैं कड़ी मेहनत के आधार पर ही आगे बढूंगा, किसी अन्य तरीके से नहीं।'
पिता को दिया हर बात का श्रेय
आगे उन्होंने कहा, 'इन सब बातों की वजह से वे मेरे सुपरहीरो रहे। उनके व्यक्तित्व और फैसलों की वजह से मेरा करियर मार्ग सुगम हो गया, क्योंकि मुझे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हुए ही आगे बढ़ना था। अगर मैं सफल हो सका तो ये मेरे भाग्य में लिखा हुआ था, यदि ऐसा नहीं होता तो इसका मतलब होता कि मैं पर्याप्त रूप से अच्छा नहीं था। इसके बाद मैंने बहाने बनाना छोड़ दिया और मुझे लगता है कि ये सब उनकी वजह से हो सका। मेरे सामने जिस तरह की चीजें घटतीं गईं, उनकी वजह से वे हमेशा मेरे सुपरहीरो रहेंगे।'
13 साल पहले हुआ था पिता का निधन
विराट के पिता का नाम प्रेम कोहली था और वे पेशे से वकील थे। 18 दिसंबर साल 2006 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उनका देहांत हो गया था, तब विराट की उम्र 18 साल थी।