नए साल पर दिल्ली को दो तोहफा / एयरपोर्ट लाइन पर चलती मेट्रो में अब मिलेगा फ्री वाई-फाई, वहीं ग्रीन पार्क इलाके में स्टेक पार्किंग की सुविधा का उद्घाटन

नई दिल्ली. एयरपोर्ट मेट्रो लाइन की दौड़ती मेट्रो में गुरुवार से फ्री वाईफाई सर्विस शुरू हो गई है। नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 तक के सफर में 24 मिनट और आईजीआई एयरपोर्ट तक 19 मिनट लगते हैं, पूरे रास्ते जितना चाहें डाटा यूज कर सकते हैं। सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। बाद में ऑटो कनेक्ट हो जाएगा। लोग वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, फेसबुक, यू-ट्यूब सहित सब कर सकेंगे। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने सेवा शुरू करते हुए कहा कि ब्लू लाइन, येलो लाइन, रेड लाइन, ग्रीन लाइन, वॉयलेट और ग्रे लाइन पर भी इसी साल फ्री वाईफाई मेट्रो की सर्विस शुरू करेंगे।


एकसाथ 50 लोग इस्तेमाल कर सकेंगे, 2 एमपीबीएस की स्पीड मिलेगी


वाई-फाई सुविधा लेने के लिए फोन के वाईफाई मीनू में जाएं। यहां METROWIFI_FREE नेटवर्क चुनें। फोन नंबर पूछे जाने पर उसे दर्ज करके नेटवर्क तक पहुंचने के लिए अपना ओटीपी लें। फिर ओटीपी डालकर कनेक्ट पर क्लिक करें। इसके बाद 2 एमपीबीएस की स्पीड से सेवा मिलेगी। वैसे 50 लोग एक कोच में जुड़ सकते हैं लेकिन ज्यादा की जरूरत आई तो वो भी बढ़ जाएगी। कनेक्टिविटी ना टूटे इसके लिए 24 किमी की फाइबर केबिल बिछाई गई है।


चलती मेट्रो में फ्री इंटरनेट देने वाला पहला देश


डीएमआरसी का दावा है कि भारत ही नहीं दक्षिण एशिया में चलती मेट्रो में फ्री इंटरनेट सेवा देने वाला भारत पहला और संभवत: भूमिगत मेट्रो में ऐसी सेवा देने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है। अभी तक मास्को (रूस), सेंटर पीटर्सबर्ग(रूस), सियोल(कोरिया), गुआंग्झोउ, शेन्जेन, वुहान और शंघाई (चीन) में भूमिगत ट्रेन में इंटरनेट की सुविधा दी जाती है।


ग्रीन पार्क इलाके में लोग जल्द ही स्टेक (टावर) पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर सकेंगे। पूरी तरह लोहे से बनी स्टेक पार्किंग 217 वर्ग मीटर एरिया में है, जिसकी ऊंचाई 39.50 मीटर है। इसमें पार्किंग 17वीं फ्लोर तक की जा सकेगी। एक टावर में 34 कार खड़ी करने की क्षमता है। कुल चार टावर बनाए जाने हैं, जिनमें 136 कार खड़ी की जा सकेंगी। शुरू में दो टावर की ही सुविधा मिल पाएगी। कहा जा रहा है कि 15 फरवरी तक दो और टावर तैयार हो जाएंगे। अभी दोनों टावरों में पार्किंग का ट्रायल चलेगा। चारों टावर तैयार होने के बाद ही लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। टावरों का गुरुवार को उद्घाटन किया गया।


चार फ्लोर तक एसयूवी, इसके बाद सेडान और हैचबैक कार खड़ी कर सकेंगे


पार्किंग पूरी तरह से ऑटाेमैटिक है। इसमें चार फ्लोर तक एसयूवी और फिर सेडान एवं हैचबैक कार खड़ी हो पाएंगी। पार्किंग में कार खड़ी करने के लिए जाने पर यहां लगी स्क्रीन पर कार का नंबर डालेंगे तो जहां जगह होगी वहां की लिफ्ट आएगी और कार लेकर अपनी जगह चली जाएगी। इसी तरह जब कार लेनी होगी तो कार का नंबर डालते ही कार तुरंत नीचे आ जाएगी। कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने कहा कि इस पार्किंग से कार निकालने में महज 3 मिनट लगेंगे जबकि पारंपरिक पार्किंग में 15 मिनट का समय लगता है। 


1.50 वर्ग मीटर स्थान में खड़ी होगी  एक कार


पार्किंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एलजी अनिल बैजल ने किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद मीनाक्षी लेखी और एमसीडी के कमिश्नर ज्ञानेश भारती भी मौज्ूद थे। पुरी ने कहा कि पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है क्योंकि दिल्ली में प्रतिदिन 1500 से अधिक वाहन पंजीकृत किए जा रहे। इस पार्किंग में केवल 1.50 वर्ग मीटर स्थान में एक कार खड़ी की जा सकेगी।